रायबरेली। छात्रों को अलग विधा में पढ़ाने से लेकर विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने तक में महारत रखने वाले राही ब्लॉक के शिक्षक अजय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वर्ष 2021 के लिए जारी की गई सूची में राही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में तैनात अजय सिंह का चयन किया गया है। अजय फरवरी 2021 में सीतापुर से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होकर रायबरेली में आए थे। यहां पर रहते हुए पिछले सालों में बच्चों के पीछे इतना काम किया कि वह जल्द ही वह ग्रामीणवासियों के दिलों पर छा गए। यही नहीं, विभाग ने भी उनकी जल्द ही योग्यता पहचान ली है और उन्हें अब इस पद के लिए चयनित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय राजापुर में चयनित होने वाले शिक्षक अजय ने विद्यालय में बहुत ही बेहतर काम किया है। उनकी पढ़ाई का ऐसा जादू रहा है कि उनके विद्यालय में कभी भी 95 प्रतिशत से कम उपस्थिति बच्चों की नहीं है। विद्यालय में पढ़ाई का इस तरह का माहौल कि बच्चों को घर-घर जाकर बुलाना नहीं पड़ता है। बच्चे स्वयं ही विद्यालय में पढऩे के लिए चले आते हैं। अजय सिंह कहते हैं कि बीईओ राही ने मेरी प्रतिभा को पहचानते हुए मुझे प्रेरित किया।