मंत्री ने मौन जुलूस, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
रायबरेली। प्र्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को शहर के शहीद चौक पर 120 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस दौरान लोगों से तिरंगा फराने और आजादी का जश्न मनाने के लिए भी कहा। राज्यमंत्री ने इससे पूर्व सरेनी के शहीद स्थल पर ध्वजारोहण करने के बाद उपस्थित जनसभा को भी संबोधित किया था।
उन्होंने इसी तरह सेंहगो बछरावां में शहीद स्थल पर ध्वजारोहण कर जनसभा को संबोधित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी हजारी लाल स्मारक पर लगभग 120 फीट ऊंचा ध्वजारोहण किया। इसके मौन सुपर मार्केट से मौन जुलूस, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान से जहां देखो वहां तिरंगा नजर आ रहा है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम् के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हर भारतीय देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हम सबके लिए बहुत खास दिन है। इसी दिन हमे लंबी लड़ाई के बाद आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि आज हम आजाद भारत में सांसें ले रहे हैं तो ये उन स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से जिन्होंने अपनी जान की फिकर न करते हुए हमें आजाद भारत का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रदेश और देश के विकास में कदम से कदम मिलकर चलना चाहिए, जिससे प्रदेश और देश विकास के पथ पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों को याद करने के लिए देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। शहीदों की वीर गाथाओं को याद करने से आत्मबल मिलता है। आज हम सभी यहां स्वतंत्र देश के नागरिक हैं यह हमारे अमर शहीदों के बलिदान से ही संभव हो पाया है।