रायबरेली। डीएम माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली में कई विभागों की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाए जाये के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वरासत व अन्य राजस्व के कार्यों सहित जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने बैठक में सब रजिस्टर को बिना बताए मुख्यालय छोडऩे पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, ईओ, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, एक्सईएन विद्युत, सहित एडीआईओ इंजेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।