रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशों के तहत 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व सामूहिक योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाया जाना है। 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग सप्ताह के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का सम्पूर्ण दायित्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रायबरेली का होगा एवं डॉ0 रवि प्रताप सिंह योग प्रशिक्षक अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। योग दिवस व योग सप्ताह सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रंगोली, स्लोगन, निबंध, भाषण एवं ड्राइंग व योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 07 बजे से 09 बजे के मध्य सम्पन्न कराई जाये एवं प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को 21 जून को मुख्य कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में प्रातः योग शिविर में प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर योग शिविर का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी/समस्त उपजिलाधिकारियों के निर्देशन में सम्पन्न होंगे। कार्यक्रम में योग शिक्षक की अनुपलब्धता होने पर डॉ0 रवि प्रताप सिंह योग शिक्षक द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी, कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं द्वारा योग सप्ताह पर योग के सम्बन्ध में जागरूकता का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि योग स्थलों की साफ-सफाई, पानी, शौचालय, योग स्थलों पर चूना आदि का कार्य नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक सभी जगह नियमित रूप से योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा योगाभ्यास के फोटो/वीडियो Aayush kavach app तथा Bhuvan yoga app पर अपलोड किया जाए। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रवि प्रकाश सोनकर ने बताया कि 15 से 21 जून योग सप्ताह का उद्घाटन प्रातः 06ः00 बजे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में प्रोटोकॉल के अभ्यास के साथ योग ग्राम, गुरु गोविन्द सिंह पर्यावरणीय उद्यान रायबरेली में सम्पन्न होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आमजन को भी प्रेरित करें कि योग सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रवि प्रकाश सोनकर, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, अर्थ एवं संख्याधिकारी, योग शिक्षक रवि प्रताप सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।