रायबरेली। दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व योग सप्ताह के उपलक्ष्य में भारत सरकार, शासन एवं निदेशालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश सोनकर के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा योग सप्ताह का उदघाटन प्रात: योग शिविर योग ग्राम गुरु गोविन्द सिंह पर्यावरणीय उद्यान, रायबरेली में किया गया। सर्वप्रथम प्रोटोकॉल अनुसार डॉ. रवि प्रताप सिंह (योग शिक्षक) द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, परियोजना निदेशक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनमानस द्वारा योगाभ्यास किया गया।