Tuesday, December 24, 2024
Homeयू.पी. लाइवयूपी में 11 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश...

यूपी में 11 अगस्त से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ। यूपी में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। मौसम में लगातार बदलाव जारी है। पिछले सप्ताह तीन दिन हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन, सोमवार से एक फिर तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से तेज धूप होने से तापमान में भी काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह से ही तेज धूप ने जेठ की गर्मी का एहसास करा दिया है। हालांकि, इस बीच बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिनों तक प्रदेशभर में छिटपुट बारिश होगी। अधिकतर जिलों में बिल्कुल भी बारिश न होने से तापमान बढ़ेगा। मंगलवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है।11 अगस्त से इन जिलों में होगी तेज बारिशः आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 10 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के मौसम में दिन का तापमान बढ़ेगा। कुछेक पश्चिमी जिलों में ही हल्की फुल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद ट्रफ लाइन प्रदेश से होकर फिर गुजरेगी। यह ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। इससे हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हो रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होगी। 11 अगस्त से चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, बांदा, मीरजापुर समेत हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मऊ और आज़मगढ़ में मानसून फिर दस्तक देगा। जोरदार बारिश की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही में गरज चमक व आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!