ऊंचाहार (रायबरेली)। गुरुवार की दोपहर बाइक से ऊंचाहार आया युवक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया है। देर शाम उसकी पत्नी को मोबाइल पर लापता के मोबाइल फोन से एसएमएस करके 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने मामले में फिलहाल गुमशुदगी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव लोदीपुर मजरे कंदरावा निवासी युवक गुरुवार की दोपहर बाइक से ऊंचाहार आया था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, किंतु युवक का मोबाइल फोन बंद था। रात में उसके मोबाइल फोन से उसकी पत्नी के फोन पर एसएमएस आया है। जिसमें 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस एसएमएस के बाद परिवार में हडक़ंप मच गया है। रात में कोतवाली पहुंचे युवक के पिता रन बहादुर सिंह ने मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसकी बाइक का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही युवक का पता लगाया जाएगा।