तिरंगा फूंकने वाला मानसिक रोगी हुआ गिरफ्तार
शिवगढ़ (रायबरेली)। शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भैसेश्वर महादेव मन्दिर के सामने एक युवक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज जलाये का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर पान की गुमाटी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले नरेंद्र सैनी पुत्र वासुदेव सैनी निवासी सरायदामू पोस्ट भाव, थाना भदोखर जो वर्तमान समय में क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रहता है। जिसने शुक्रवार को कोटवा स्थित भैसेश्वर महादेव मन्दिर के सामने खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज में आग लगा दी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनंद को युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर रात में ही शिवगढ़ बस स्टॉप के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। वॉयरल वीडियो में युवक हाथ में तिरंगा लिए है। युवक तिरंगा जलाते हुए कह रहा है कि जय भोलेनाथ, मैं बताऊंगा कि भारत कैसे बनता है विश्वगुरु। युवक की बात सुनकर उसकी मानसिक स्थित का अन्दाजा लगाया जा सकता है। जानकारी होने पर युवक के चल रहे इलाज के कागजात लेकर थाने पहुंचे युवक के रिश्तेदारों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसका लखनऊ से इलाज चल रहा है। कई दिनों से वह अपनी दुकान पर भी नहीं आ रहा था। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वीडियो बनाने वाले की भी तलाश की जा रही है।