ऊंचाहार (रायबरेली)। कच्चे घर की पिटाई के लिए चिकनी मिट्टी खोद रही दो महिलाएं टीले में दब गई। जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा सोमवार की दोपहर हुआ है। क्षेत्र के गांव सोनार का इंदारा मजरे सराय परसू गांव के पास एक बड़ा मिट्टी टीला है। जिसमें चिकनी मिट्टी है। जो कच्चे घर और गांव के चूल्हा आदि की के काम आती है। सोमवार को गांव की महिलाएं टीला खोदकर मिट्टी निकाल रही थी। बताया जाता है कि टीले के नीचे काफी पोल था। खोदाई करते समय टीले की मिट्टी धंस गई। जिसमें गांव की दो महिलाएं बिजमा (30वर्ष) और उर्मिला (50वर्ष) मिट्टी के मलवे में दब गई। इस हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और मलवे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाला तथा तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बिजमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उर्मिला की गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।