शिवगढ़ (रायबरेली)। केसर खेड़ा माइनर की सफाई शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि केसर खेड़ा माइनर में खरपतवार एवं सिल्ट जमा होने के चलते चितवनियां टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा था जिससे गंगा खेड़ा, केसर खेड़ा, बरजोर खेड़ा, कोइलीखेड़ा, चितवनियां, पूरे गंगादीन, जलालपुर, ढोढवापुर सहित गांवों के सैकड़ों किसान परेशान थे। किसानों द्वारा काफी दिनों से केसर खेड़ा माइनर की सफाई कराए जाने की मांग की जा रही थी किंतु सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते माइनर की सफाई नहीं कराई जा रही थी। किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों ने रविवार को जेसीबी मशीन से केसर खेड़ा माइनर की सफाई शुरू करा दी गई है। माइनर की सफाई शुरू होते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार की साठगांठ के चलते हमेशा की सफाई के नाम पर खेल किया जाता है। जिसका खामियाजा भोले-भाले किसानों को भुगतना पड़ता है। ठीक से सफाई न होने के चलते हर साल धान की फसल के समय टेल तक पानी ना पहुंचने की समस्या उत्पन्न हो जाती है,जिससे किसान परेशान रहते हैं। किसानों का कहना है कि ऐसे तो हर साल बारिश हो जाती थी जिससे किसानों को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था किंतु इस बार आषाढ़ माह बीत गया एक बार भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग की लापरवाही से माइनर में पानी नहीं आ रहा था ऐसे में किसानों की नाराजगी जायज थी। पानी के अभाव में अधिकांश किसान अभी तक धान की रोपाई नहीं कर पाए हैं।