ऊंचाहार (रायबरेली)। महिला स्वास्थ्य कर्मी के मोबाइल को हैक करके एक युवक ने उसकी निजी जानकारी हासिल की और अब उसे ब्लैकमेल करके संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। युवती इतना पीडि़त हो गई है कि उसने बाहर निकलना बंद कर दिया है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची पीडि़ता ने मामले की शिकायत की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव की युवती फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य कर्मचारी है। युवती के गांव के पड़ोस का एक युवक उसके पीछे पड़ा हुआ है। युवती का आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका मोबाइल हैक कर लिया है। जिससे उसने उसकी पूरी निजी जानकारी हासिल कर ली है। यही नहीं मोबाइल के द्वारा वह युवती की लोकेशन भी ट्रेस करता रहता है। आते-जाते रास्ते में एक दिन युवक ने युवती की स्कूटी रोककर उसकी चाबी निकाल ली, और युवती के साथ अश्लील हरकतें की। पीडि़ता का कहना है कि वह फतेहपुर में जिस स्थान पर रहती है, वहां भी युवक पहुंच गया था। उसके बाद युवती ने अपना अस्थाई आवास बदल दिया। इसके बाद भी युवक पीछे पड़ा हुआ है। युवक की हरकत से परेशान युवती ने बाहर निकलना बंद कर दिया है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची युवती ने मामले की लिखित तहरीर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है। मामले की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।