महराजगंज (रायबरेली)। महिला को बेड से बांधकर लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दी गयी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के कक्केपुर निवासिनी सत्यलता पत्नी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पीडि़ता कमरे में सो रही थी तभी चार लोग आए तो कट्टा दिखाकर कमरे की चाभी मांगने लगे। चिल्लाने पर चोरों ने पीडि़ता को बेड पर रस्सी से बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पीडि़ता ने बताया की चारों लोगों द्वारा कमरे में रखे जेवरात कान की झुमकी, गले का मंगल सूत्र, कमर पेटी, पाजेब, मांग टीका, मोबाइल व नगद दस हजार रुपए उठा ले गए। पीडि़ता ने बताया की चोरों ने धमकाते हुए घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रकरण में कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पीडि़ता महिला की ओर से बुधवार को तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें गांव के ही कक्केपुर उर्फ भतीजेपुर निवासी संतोष गुप्ता पुत्र ईश्वरदीन एवं तीन अज्ञात के खिलाफ बंधक बना लूट की बात कहीं गयी है।