रायबरेली। गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस सपा कार्यालय सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महारानी दुर्गावती गढ़ मंडला की शासक थी, अकबर की सेना से लड़ते हुए 24 जून 1564 को महरानी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थीं। गोंड आदिवासी समुदाय द्वारा 24 जून को उप्र में बलिदान दिवस मनाने की परंपरा है। महारानी दुर्गावती साहस की प्रतिमूर्ति, स्वाभिमानी और स्वतंत्रता के लिए कुर्बान होने वाली वीरांगना थीं, उनके द्वारा अपने राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय वर्तमान शासकों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि वीरांगना दुर्गावती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायक है, वर्तमान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, दुष्कर्म डर व भय से मुक्ति हेतु वीरांगना दुर्गावती के साहस निडरता की सीख दिलाता है। महारानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए जिला महासचिव मो. अरशद खान, डा. शशिकांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रधान, धनीराम मौर्या, राजेश मौर्या, व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, राजेन्द्र कुमार यदव, उमाश्ंकर चौधरी, सुरेश निर्मल, शिव नारायण सोनकर, पुत्तन सिंह, आफताब अहमद ‘रज्जू खान’, चन्द्र प्रकाश आजाद, शुभम लोहिया, अजय यादव, सुरजीत सिंह, विनोद यादव, सौरभ सिंह एडवोकेट, नरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, गंगा सागर यादव आदि ने उनके चित्र पर माल्र्यापण कर वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जफर इकबाल, रामखेलावन प्रजापति, आदर्श यादव, रामकिशोर पुजारी, बलराज राना, पारसनाथ यादव, राममिलन, संदीप डेला सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।