रायबरेली। डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने तहसील डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना अंतर्गत तोरिया बीज मिनीकिट कृषकों को वितरित किया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ‘हमारी पॉलिसी हमारे हाथ’ अंतर्गत कृषकों द्वारा धान की फसल का बीमा कराए जाने पर बीमा पॉलिसी भी कृषकों को दी गई। इसी दौरान तहसील में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के अन्तर्गत पारम्परिक मौसमी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से निर्मित विविधता पूर्ण पौष्टिक आहार तथा उनके बनाए जाने की रेसिपी की एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाये गए स्टालों का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया।