- भाजपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांवो की पदयात्रा कर की जन सभा
रायबरेली। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने बछरावां ब्लाक के शिवगढ़ रोड स्थित जिलेदार लॉन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महारानी-महाराजा आपकी चौखट पर सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं, चुनाव में नकली गांधी आए हैं, जो तीन पीढिय़ों का रिश्ता बताकर परिवार की बात करते हैं। जिनका रायबरेली के किसी परिवार के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ वोट मांगने के समय दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा रायबरेली का बेटा चुनाव मैदान में है जो आपके सामने है। हमारा आपका पारिवारिक रिश्ता हैं। उनका तो कोई यहां से रिश्ता ही नहीं है। 2014 में वोट मांगने आए थे, 2019 में वोट मांगने आए थे। अब 2024 में भी वोट मांगने के लिए आए हैं। आप लोगों के दुख-सुख में वह कभी नहीं आते। कोरोना काल, बछरावां रेल दुर्घटना, सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिवारों के दुख में कभी नहीं आए। इस मौके पर सुरेंद्र तिवारी, विकास सिंह, जन्मेजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण जीवन तिवारी, जंग बहादुर सिंह, वासुदेव सिंह, तिलक सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, मोहित अग्रवाल, प्रेम मिश्रा, शरद सिंह, मारुति अनुभव कक्कड़, सरोज गौतम, भागवत किशोर सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, विवेक पांडे, प्रवेश वर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।