Monday, January 13, 2025
Homeरायबरेलीभू-खनन माफिमाओं के हौंसले बुलंद, जिम्मेदार मौन

भू-खनन माफिमाओं के हौंसले बुलंद, जिम्मेदार मौन

शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में अवैध भू-खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिन पर अंकुश लगाने में पुलिस एवं भू-खनन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। रात होते ही भू-खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं जो बेखौफ होकर जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई करके रात ही रात सैकड़ों ट्राली मिट्टी पार कर देते हैं। विडम्बना है की सडक़ों पर रात भर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ती रहती हैं और पुलिस व भू-खनन विभाग मूकदर्शक बना रहता है। ताजा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बरियारपुर का है, जहां रविवार की देर शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक जेसीबी मशीन व आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध भू-खनन चलता रहा। सबसे बड़ी बात है कि जिस जेसीबी मशीन से अवैध भू-खनन किया जा रहा था उसके शीशे पर पुलिस का लोगो लगा था जिस पर अंग्रेजी में पुलिस लिखा था। वहीं अवैध भू-खनन में लगी आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों से नम्बर प्लेट गायब थी। जेसीबी मशीन से की गई खुदाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 350 से 400 ट्राली मिट्टी खनन की गई होगी। क्षेत्र के लोगों की माने तो यह तो सिर्फ बानगी है, समूचे क्षेत्र में कहीं न कही भू-खनन चलता रहता है और यह सब संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से होता है, इसीलिए भू-खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। इस बाबत जब शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले साहब
महराजगंज उप जिलाधिकारी राजितराम गुप्ता ने कहा कि जांच कराकर अवैध भू-खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।

अंगद राही
अंगद राही
अंगद राही मूल रूप से शिवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस समय वरिष्ठ संवाददाता के रूप में ‘वॉयस ऑफ रायबरेली’ से जुड़े हुए हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने का करीब 12 वर्ष का अनुभव है। जनसमस्याओं की खबरों को प्रमुखता देते हैं। हर क्षेत्र की खबर में मजबूत पकड़ है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
18:09