रायबरेली। समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के रायबरेली जनपद आगमन पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुंशीगंज बाईपास पर सपा नेता जूही सिंह, ज्योति यादव, पूनम मौर्या, चन्द्रकली भारती, अनीता यादव जिला पंचायत सदस्य, अलका यादव, राजकुमारी पासवान की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं ने फूल-माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि शीघ्र ही विधान सभा स्तर पर समाजवादी महिला सभा अधिक से अधिक सक्रिय होकर समाजवादी नीतियों सिद्धांतों को बढाने का कार्य करेंगी। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अधिक से अधिक गोष्ठियां, चैपालें लगाकर भाजपा सरकार के झूठ को उजागर किया जायेगा। जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव को बनाकर समाजवादी आन्दोलन को और अधिक मजबूत करने का काम किया है। कार्यक्रम को शाहीन सुल्तान चेयरमैन ऊंचाहार, रोशनी लोधी, गीता पासी, रीना पाल, अनीता यादव, जया रस्तोगी, वीना सिंह, माया मिश्रा, आरती देवी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान महासचिव मो. अरशद खान, राजेष मौर्या, मो. इलियास, राजेन्द्र यादव, मुकेश रस्तोगी, मो. शमशाद, डॉ. जावेद, रंजीत यादव, सुरेश पटेल, पारूल बाजपेयी, अखिलेश माही, राजीव गौतम, मो. फहीम, लक्ष्मी शंकर यादव, मो. मुशीर, पवन पटेल, शिवमोहन अभिकल यादव आदि उपस्थित रहे।