ऊंचाहार(रायबरेली)। नगर के बस स्टैंड निवासी व्यक्ति बैंक से रुपए निकाल घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से रुपयों की गड्डी छीन ली और मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बृहस्पतिवार को बस स्टैंड निवासी छविनाथ यादव पास में मौजूद जिला सहकारी बैंक के खाते से पचास हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था। बैंक से चलकर वो थोड़ी दूर पहुंचा ही था कि दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और रुमाल से उसके सामने कुछ छिडक़ दिया। जब तक वो कुछ समझ पाता उसकी पैंट की जेब में हाथ डालकर रुपए की गड्डी निकाल ली। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों बाइक सवार मौके से भाग निकले। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया, सीओ अशोक कुमार सिंह व कोतवाल संजय त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बावत पीडि़त से जानकारी हासिल की, हालांकि पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इस बाबत कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना करने वालों को जेल भेजा जाएगा।