Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीबिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली। विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व मेें पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा। जिला प्रवक्ता महताब आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में विद्युत आपूर्ति की विकराल समस्या हो गई है, जिसके फलस्वरुप आम जन, किसान, व्यापारी, छात्र आदि वर्ग के सामने संकट पैदा हो गया है, चूंकि धान की रोपाई का समय चल रहा है, विद्युत आपूर्ति न रहने के कारण किसान अपने खेतों में धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है और धान की नर्सरी सूख रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिले में व्याप्त बिजली कटौती से अविलम्ब निजात दिलाई जाये, बिजली की ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या दूर की जाये, तमाम विद्युत उपकेंद्र पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ व कठगर की जर्जर व्यवस्था के कारण सैकड़ों गांव बिजली की समस्या की चपेट में है। इस समस्या से इन्हे तुरन्त राहत दिलाई जाए, जर्जर व पुराने तारो को अविलम्ब बदला जाए, जिन गांव या शहर में ट्रान्सफार्मर कम क्षमता के लगे है, उन्हे तुरन्त उच्च क्षमता में बदला जाये और विद्युत उपकेंद्रों में संयत्र की समुचित व्यवस्था की जाये। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनहित में उपरोक्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में अविलम्ब सुधार किया जाये अन्यथा आम जन सडक़ पर उतरने के लिए बाध्य होगा। कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष निर्मल शुक्ला, प्रत्याशी विधानसभा सदर डा.मनीष सिंह चैहान, प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!