रायबरेली । हरचंदपुर विधानसभा में विद्युत आपूर्ति के घोर संकट को लेकर हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने लखनऊ में प्रबंध निदेशक मध्यांचल से मुलाकात कर आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कराने की मांग की। राहुल लोधी ने कहा जनता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। बिजली की व्यवस्था खराब होने के कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, कई जगहों के ट्रांसफार्मर जले हुए है उनको बदलवा कर नए ट्रांसफार्मर लगवाएं जाएं। मांग की। विधायक राहुल लोधी ने कहा कि जिस प्रकार मेरे पिता पूर्व राज्यमंत्री स्व. शिव गणेश लोधी ने अपने कार्यों की बदौलत जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई थी, उसी प्रकार मैं भी आप सबकी अपेक्षाओं में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। प्रबंध निदेशक, मध्यांचल ने सभी समस्याओं को सुना और पत्र को लेकर आश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं इस पत्र में दर्शायी गई हैं, उसको अति शीघ्र दूर करने का प्रयास किया जाएगा।