डलमऊ (रायबरेली)। नई पल्सर 160 एन लांच होने पर सजावट के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य गयास अहमद के कर कमलों के द्वारा बिक्री कराई गई। कस्बे के मियांटोला मोहल्ले में स्थित शीबा बजाज एजेंसी डलमऊ में नई लांच हुई पल्सर 160 एन की पहली बिक्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य गयास अहमद के द्वारा कराई गई। इस दौरान एजेंसी प्रबंधक बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि डलमऊ जैसे कस्बे में गाड़ी के नई लांचिंग पर तुरंत गाड़ी मंगाई जा रही है, और कोशिश यह रहती है कि जो भी नई गाड़ी लांच हो, वह सबसे पहले डलमऊ एजेंसी में पहुंचे। यही नहीं अन्य एजेंसी से कम रेट पर भी यहां गाडिय़ों की बिक्री की जाती है। मौके पर समीर सिद्दीकी, बिलाल खान, फहीम सिद्दीकी, आसिफ, अमन, अनंत लाल यादव, अमरेश, पंकज, अजीत, सैफी, राजू आदि लोग मौजूद रहे।