ऊंचाहार (रायबरेली)। ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को पूरा क्षेत्र हनुमान जी की भक्ति में डूबा रहा। पग पग पर भंडारे हुए और भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था । दिन भर हनुमान जी की पूजा अर्चना होती रही। ऊंचाहार नगर के मुख्य चौराहा पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर रतिपाल शुक्ल , पूर्व प्रधान लालचंद कौशल , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ,फूलचंद साहू , जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे । उधर नगर के रेलवे क्रासिंग के पास देव गेस्ट हाउस में समाजसेवी ज्ञान बहादुर सिंह बाबा द्वारा भंडारा आयोजित किया गया । यहां पर सुशील मिश्र , डा दिनेश सिंह , राजू सिंह , दिनेश सिंह मोखरा आदि मौजूद थे। सीएचसी के पास नारायण अस्पताल के सामने चिकित्सक डा शिव त्रिपाठी और डा दिवाकर त्रिपाठी द्वारा भंडारा आयोजित हुआ । इसके अलावा बीजी कांवेंट स्कूल निकट – शिव शक्ति नगर एनटीपीसी रोड पर प्रबंधक विकास गुप्ता द्वारा भंडारा हुआ । चौहान मेडिकल स्टोर बहेरवा निकट एनटीपीसी गेट नंबर 3 के पास पत्रकार सर्वेश सिंह चौहान द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर जलालनहार लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर राम आसरे भगत , संजय टेंट हाउस , अर्पिता लाइट हाउस , अनामिका फोटो फिल्म ,संतोष चौरसिया संचालक नंदलाल रेस्टोरेंट ऊंचाहार , साहिल तिवारी आदि द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। नगर के वार्ड नंबर दो , कलवारन टोला में मानस पाठ के साथ भंडारा हुआ। तहसील परिसर स्थित भगवान शिव के नर्मदेश्वर मंदिर पर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा भंडारा हुआ । जिसमें एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी , अधिवक्ता शिव गोपाल सिंह , राकेश उपाध्याय , दिनेश त्रिपाठी , धर्मेश पाठक आदि मौजूद थे ।बटोही रेस्टोरेंट के सामने मारुति सर्विस सेंटर पर भी भंडारा संपन्न हुआ । एनटीपीसी मेन गेट ऊंचाहार सलोन मार्ग पर हनुमान मंदिर में आशू सिंह मनीरामपुर द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा पर शिव कमल सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।