बकरीद व गंगा दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) व गंगा दशहरा सहित आगामी पर्वों व त्योहारों को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर धर्मगुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहारों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण किया जाए। ऐसा न होने पर यह अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 16 जून को गंगा दशहरा व 17 जून को बकरीद का पर्व है और बड़ा मंगलवार में डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए जरूरी प्रयास किए जाए। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों के साथ कठोर कार्यवाही की जाएगी। पर्व-त्यौहार में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा आस्था को सम्मान दें, पर्व व त्योहारों में कोई नई परंपरा न शुरू हो। अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबंधन समय से कर लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गंगा दशहरा, गंगा स्नान के लिए घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। गंगा दशहरा गंगा स्नान, व अन्य किसी प्रकार के प्रयोजन में व्यक्तियों के आवागमन में ट्रैक्टर ट्राली, माल वाहन वाहनों का प्रयोग न किया जाए। विधि मान्य सवारी वाहनों से ही आवागमन की अनुमति दी जाए। ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न बने। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए जनपद के घाटों पर बैरिकेडिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की व्यवस्था भी रखी जाए। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी सतर्क रहें और जनपद में भाईचारा कायम रखें, आगामी 17 जून को बकरीद का त्योहार है जो हर वर्ष की भांति बहुत ही हर्षोल्लास शांति व भाईचारे के साथ मनाया जाता है। इस बार बकरीद व गंगा दशहरा को गंगा जमुनी तहजीब व हंसी खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के थानों में पीस कमेटी की बैठक करें और जो समस्याएं हों उनका तत्काल समाधान कराएं। सोशल मीडिया के माध्यम से जो अफवाहजनक संदेशों से माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जाएगी तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एएसपी एवं समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।