रायबरेली। अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ उप्र के जिला पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन जिले में संचालित विद्यालयों में ईदुल अजहा के दूसरे दिन एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोईनुल हक एवं जिला महामंत्री शोऐब हसन खान ने कहा गत वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन जिले में संचालित विद्यालयों एवं अन्य विभागों में ईदुल अजहा के दूसरे दिन स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी द्वारा घोषित किया जाता रहा है। परन्तु इस वर्ष यह स्थानीय अवकाश किन्हीं कारणवश घोषित नहीं किया जा सका है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रमजान एवं जिला ऑडिटर सलाहुद्दीन अंसारी ने कहा ईदुल अजहा का त्योहार तीन दिनों तक हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जाता है। ईदुल अजहा के दूसरे दिन का अवकाश इसलिए भी महत्तवपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष इरफान अहमद, कोषाध्यक्ष सैयद खुर्शीद अहमद, जिला संयुक्त मंत्री मोहम्मद इरफान खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम एवं संयुक्त मंत्री अब्दुल मन्नान के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।