रायबरेली। भारत विकास परिषद, रायबरेली द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सूर्या होटल में किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, निर्णायक वैशाली चन्द्रा, अनामिका गुप्ता, क्षमा कपूर, ज्योति सिंह,नवल किशोर बाजपेई, वीके अग्निहोत्री, राजाराम मौर्य, नीलिमा श्रीवास्तव आदि ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद व भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलन वा पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की संयोजका ज्योति सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देकर प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार शव्या पांडे राइजिंग चाइल्ड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार आर्य सिंह वीएएसएन स्कूल, तृतीय पुरस्कार सार्थक श्रीवास्तव रायन इंटरनेशनल स्कूल, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार मानवी श्रीवास्तव राइजिंग चाइल्ड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार अदिति शुक्ला राइजिंग चाइल्ड स्कूल, तृतीय पुरस्कार दिव्यांश कुमार सेंट जेम्स स्कूल ने जीता। मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, विनोद कुमार अग्निहोत्री, राजाराम मौर्या, जय शंकर बाजपेई राकेश कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया।कार्यक्रम में विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष अजय वाजपेई, उपाध्यक्ष राजीव पाण्डेय, सचिव अभिषेक तोमर का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में नीरज सिंह पवन श्रीवास्तव,अन्जू बाला मौर्या, शशि प्रभा मिश्रा, गंगा श्रीवास्तव, किरण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।