ऊंचाहार (रायबरेली)। बेखौफ लुटेरों ने बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति से रात में रुपए, आधार कार्ड समेत कागजात छीन लिए। उसके बाद इन्ही कागजात के आधार पर उसके बैंक खाते से 99 हजार रुपए भी निकाल लिए। लुटेरों का पता चलने पर अब पीडि़त के साथ सौदेबाजी भी की जा रही है। मामला कोतवाली क्षेत्र के सरपतहा शारदा नहर पुल की है। घटना बीती तीन मई की बताई जा रही है। प्रतापगढ़ जनपद के करीम नगर भड़चक निवासी मुकेश मौर्य का कहना है कि वह घटना के दिन अपनी बाइक से सलोन जा रहा था। रास्ते में शारदा नहर पुल के पास कुछ लोगों ने उसे रोककर उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 12 सौ रुपए छीन लिए, उसके बाद उसे मारपीट करके भगा दिया। इस घटना के बाद दूसरे दिन उसके बैंक खाते से उन लोगों ने 99 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिया, जिससे उनकी पहचान हो गई। जब लुटेरों से पीडि़त ने संपर्क करके उन्हें अपना मोबाइल और कागजात वापस करने की विनती की तो उन लोगों ने उसे बीस हजार रुपए लेकर क्षेत्र के निगोहा गांव स्थित शराब की दुकान पर बुलाया, जहां उससे पहले रुपए मांगा, रुपए न देने पर उसके साथ काफी मारपीट की गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। लगातार उसके साथ मारपीट और छिनैती की घटना के बाद उसने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नामजद लोगों की तलाश की जा रही है। मामले की सच्चाई का भी पता लगाया जा रहा है।