रायबरेली। ‘द माइंड’ एक प्रेरणादायक संघर्ष, पुस्तक का विमोचन शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल परिसर में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। पुस्तक के लेखक अभय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘द माइंड’ वास्तविक जीवन में घटने वाली घटनाओं और आम जनमानस के दैनिक संघर्ष का प्रतिरूपण है। पुस्तक का विमोचन विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय शायरा तारा इकबाल, राइजिंग चाइल्ड स्कूल प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट, एफएम एंकर अंकुर तिवारी, भाषा सलाहकार डॉ. संतलाल, प्रकाशक वरुण मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ. संतलाल ने लेखक अभय प्रताप सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुस्तक विशेष रुप से संघर्षशील युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। अरविंद श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, जिनसे किसी को भयभीत नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा हर व्यक्ति का अगर बुरा समय आता है तो उसका अच्छा समय भी आता है, उन्होंने यह भी कहा कि इस पत्रिका में ऐसे ही संघर्ष को दर्शाया गया है, जिससे युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस मौके पर संयोजक प्रदीप मौर्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महताब आलम, हरिगेंद्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, आंचल मौर्य, अंकित यादव, विमल पाल, आकृति मौर्य, शिवश्रीवास, आशीष प्रजापति, राममिलन शर्मा, राजेश मिश्रा, शिव मनोहर पांडेय उपस्थित रहे।