रायबरेली। सामान्य प्रेक्षक प्रियातु मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सी विजिल, एसएसटी, एफएसटी और मीडिया सेल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके।