शिवगढ़, रायबरेली। पशुओं का इलाज करने वाले वेटरनरी ने प्रधान पुत्र सहित आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर
पुलिस ने प्रधान पुत्र सहित छह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रसाद का पुरवा मजरे दहिगवां निवासी पशुओं का इलाज करने वाले वेटरनरी मुन्नू सिंह ने प्रधान सहित कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दहिगवां प्रधान रामकुमारी के 2 पुत्रों सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 प्रधान पुत्र सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में पूर्व प्रधान व प्रधान पति मनीराम यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे बेटों पर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है। राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाने की साजिश की गई है।