महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली में प्रधानी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। वर्तमान प्रधान व उनके विपक्षियों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोतवाली पहुंची महिला प्रधान ने सोशल ऑडिट के दौरान आडिट कर्मियों के सामने सात लोगों पर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलते ही घटना की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली की ग्राम प्रधान कलावती पत्नी राम विपत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की महिला है व वर्तमान में ग्राम प्रधान है। शनिवार को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के ऑडिट के लिए टीम आई थी। सोशल ऑडिट टीम के कर्मियों के समक्ष गांव के नन्हई मौर्य पुत्र राम अवतार, रामअवतार पुत्र गया प्रसाद लोधी, छोटेलाल पुत्र गया प्रसाद, राजेश सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह, पवन पुत्र नन्हू लाल, चंद्रभान पुत्र गया प्रसाद, राम मनोहर पुत्र कुंवर बहादुर लोधी पूर्व नियोजित तरीके से लाठी-डंडे से लैस हो आये और जातिसूचक गालियां देते हुए मुझे व मेरे पति को धमकाना शुरू कर दिया। आडिट कर्मियों के बीच- बचाव करने पर भी नहीं माने। जिसमें मुझे व बीच बचाव करने आई गांव की अन्य महिलाओं को चोटें आई हैं। डायल-112 को सूचना करने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मामले में कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। मामला सही होने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।