रायबरेली। समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान (वर्ष 2022 से 2027 तक) को अधिक गतिशील बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद किरणमय नन्दा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुपर मार्केट कार्यलय में एक बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद प्रभारी किरणमय नंदा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम पचास प्राथमिक सदस्य बनाये जायें वर्तमान भाजपा सरकार के राज में अनिश्चितता, भय, एवं आतंक के महौल को देखते हुए समाज का आमजन समाजवादी पार्टी से बहुत आशा रखता है, इसलिए लोग स्व प्रेरणा से समाजवादी पार्टी का सदस्य बनना चाहते हैं। जनपद सह प्रभारी पूर्व विधान परिषद सरस्य जगजीवन प्रसाद ने कहा कि इस सरस्यता अभियान में हमारा लक्ष्य महिलाओं और युवाओं पर अधिक होना चाहिए। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष इंजी. वीरेन्द्र यादव, ऊंचाहार विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. मनोज कुमार पांडेय, विधायक राहुल लोधी, पूर्व प्रत्याशी आरपी यादव, अरशद खान, राम सेवक वर्मा, राजेश मौर्य, श्रवण चौधरी, राजे यादव, सुरेश पटेल, राम स्वरूप पासी, मो. इलियास, अमिताभ पांडेय, शिवशंकर चौधरी, बब्लू लोधी, शिवनरायन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सैकडों लोग उपस्थित रहे।