नोडल अधिकारी ने शक्ति व महादेव वन में आम, कदम, नीम, पीपल का किया रोपण
रायबरेली। अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण तथा महानिदेशक, युवा कल्याण तथा प्रान्तीय रक्षक दल व जिले की नोडल अधिकारी, वृक्षारोपण जन आन्दोलन डिम्पल वर्मा ने अपने दौरे के दूसरे दिन वृक्षारोपण से सम्बन्धित स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान महराजगंज के पोखरनी पौधालय, बछरावां नर्सरी में पौधों का निरीक्षण कर पौधों के उठान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इसी दौरान उन्होंने विकास खंड राही के भदोखर में शक्ति वन तथा ग्राम पंचायत कुचरिया में महादेव वन एवं इन्दिरा उद्यान का स्थलीय निरीक्षण कर वृक्षारोपण की तैयारियों के बारे जानकारी ली।
नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान डीएफओ को निर्देश दिये कि जनपद में दिए कि लक्ष्य को पांच, छह व सात जुलाई व 15 अगस्त को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। स्थलों पर सभी पौधे अच्छे से रोपित कर उसकी देखभाल निरन्तर होती रहे। अपर मुख्य सचिव ने वृक्षारोपण संबन्धित निरीक्षण के दौरान विकास खंड राही की ग्राम पंचायत भदोखर में शक्ति वन में आम, कदम, नीम व ग्राम पंचायत कुचरियां में महादेव वन में पीपल पौधों को रोपित भी किया गया। नोडल अधिकारी ने बरगद, सहजन, फलदार तथा छायादार पौधों के रोपण पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नए निर्माणाधीन परिसरो, थानों, चौकियों, फायर स्टेशनो, कृषकों की रिक्त भूमियों पर वृक्षारोपण किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। नोडल अधिकारी ने वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 की रिपोर्टिंग सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निर्देश दिए। कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहें। वृक्षारोपण से संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों को संपूर्ण सावधानी व ससमय लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देश दिये। डीएफओ ने पांच जुलाई को आयोजित होने वाले मेगा इवेंट रोपण तथा जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा सई नदी के किनारे अवस्थित मलिकमऊ ग्राम समाज के क्षेत्रफल-5 हेक्टेयर में 3125 पौधों के जनसहभागिता से रोपित किए जाने की जानकारी दी।