लालगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिलाध्यक्ष रोहित सोनी और संगठन महामंत्री शिवम गुप्ता के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम लालगंज को सौंपा गया है। ज्ञापन मे सिंगल यूज पॉलीथिन स्टाक के बाबत तीन माह का समय और मांगा गया है। इसके साथ ही मल्टीनेशनल कम्पनियों पर भी उक्त पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है। साथ ही जिन कारखानों में सिंगल यूज पॉलीथिन बनती है, उनको भी प्रतिबंधित करने की मांग ज्ञापन मे कही गयी है। साथ ही मानकों पर आधारित रिसाइकलिंग यूज पॉलीथिन के उत्पाद को जारी रखने की बात भी ज्ञापन में व्यापार मंडल ने उठायी है। इससे उत्पादक और दुकानदार दोनों को नुकसान नही होगा। प्रदूषण भी इससे समाप्त होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि उचित मांगों को पूरा करने के बाद ही छापेमारी की कार्यवाही की जाये अन्यथा व्यापार मंडल आन्दोलन को बाध्य होगा। इस अवसर पर महेश सोनी, मृत्युंजय बाजपेयी, अनिल सोनी, सीलू त्रिवेदी, कैलाश गुप्ता, अमित गुप्ता आदि व्यापार नेता मौजूद रहे।