सलोन (रायबरेली)। अवैध शस्त्र के साथ टॉप टेन का शातिर आपराधी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। कोतवाल संजय त्यागी ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए टॉप टेन अपराधी अमित पासी पुत्र रामदेव पासी निवासी बगहा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई जिसमें अमित पासी के ऊपर दर्जनों मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसके पास से 12 बोर का तमंचा कारतूस भी मिला है।