Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीपुलिस की निगरानी में अदा हुई बकरीद की नमाज

पुलिस की निगरानी में अदा हुई बकरीद की नमाज

शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक बकरीद का पर्व मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रही। पुलिस की कड़ी निगरानी में थाना क्षेत्र की तीन ईदगाहों सहित कुल 16 जगह ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। गौरतलब हो कि इस्लाम धर्म में बकरीद का त्यौहार प्रमुख त्योहारों में से एक माना गया है। जिसे ईद-उल- अजहा भी कहा जाता है। रविवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बैंती ईदगाह, शिवगढ़ ईदगाह, असहन जगतपुर ईदगाह सहित कुल 16 जगह पुलिस की कड़ी निगरानी में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की दिली मुबारकबाद दी। बैंती ईदगाह में नमाज के पश्चात पेश इमाम मोहम्मद असीर ने सभी से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर उपनिरीक्षक पंचम लाल, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह, राहुल सिंह, भरत सिंह, प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार, दुर्गावती महिला कां. दुर्गावती, मीनू देवी, आशाराम, रामनरेश, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, एडवोकेट गौरव मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। बकरीद के त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई चूक ना हो जाए, जिसको लेकर रविवार को सायंकाल शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने गांवों एवं कस्बों और चौराहों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से भाईचारा एवं आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!