शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती कस्बे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चेहल्लुम का त्यौहार सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद, उप निरीक्षक पंचमलाल सहित भारी तादाद में मौजूद पुलिस कर्मियों की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक तरीके से चेहल्लुम का त्यौहार सम्पन्न हुआ। शांति बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। बैंती बाजार से जुलूस निकालकर कस्बे का भ्रमण करते हुए तकिया चौराहा होते हुए ऊंचवा पर जाकर समाप्त हुआ। जहां से कबीरादान होते हुए कर्बला पर ले जाकर ताजियों को दफन किया गया। जुलूस में प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, बैंती मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद असीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश रावत के साथ ही भारी संख्या में हिंदू- मुस्लिम भाई मौजूद रहे। पेश इमाम मोहम्मद असीर ने चेहल्लुम की जानकारी देते हुए बताया कि मुहर्रम के 40 वें चेहलुम मनाया जाता। उन्होंने बताया कि मैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। इमाम हुसैन मोहर्रम की दसवीं पर शहीद हुए थे,चालीसवें पर हम शनिवार को उनके और उनके साथियों की शहादत को एक बार फिर याद करेंगे। उन्होंने बताया कि हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम और मानवता के लिए यजीदियों की यातनाएं सही।