शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस एवं रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने शिवगढ़ में फ्लैग मार्च किया। गौरतलब हो कि महाशिवरात्रि एवं आगामी होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को सायं कालकाल करीब साढ़े 4 बजे शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स एवं शिवगढ़ पुलिस ने थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकालकर शिवली और भवानीगढ़ चौराहे पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों से आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।