ऊंचाहार (रायबरेली)। पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया, मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है। मामला छतौना मरियानी गांव का है। गांव की रहने वाली अनीता देवी का कहना है कि शुक्रवार की रात उसकी देवरानी सुनीता दरवाजे पर बैठी हुई थी।उसी दौरान पड़ोस के कुछ लोग आए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके शोर मचाने पर देवर बृजेश, ससुर रामफल मौके पर पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास करने लगे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की। जब हम मौके पर पहुंचे तो मुझे भी मारा पीटा। परिजनों द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सुनीता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल चार लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अनीता देवी की तहरीर पर सुरेंद्र, सरिता, साहिल व सुशीला के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज किया गया है।