Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीऊंचाहारपहली बार बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर हमलावर हुई प्रियंका गांधी,...

पहली बार बिना नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर हमलावर हुई प्रियंका गांधी, कहीं यह बातें

ऊँचाहार (रायबरेली)। लोकसभा चुनाव में मतदान की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों नेताओं की जुबान में तल्खी आ रही है। बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार पर व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के पांचों भाइयों ने पूरे जिले में आतंक फैला रखा है, ऐसे लोग आपके सांसद बनना चाह रहे है। क्षेत्र के उमरन, अकोढीया, ऊंचाहार नगर और मतीनगंज में सभाओं को संबोधित किया। ऊंचाहार नगर के रामलीला मैदान में विशाल सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मंहगाई बेरोजगारी पर सवाल करते हुए कहा कि आजतक प्रधानमंत्री ने चुनाव में इन मुद्दों पर बात नहीं की। चुनाव में वो जनता को भ्रमित करते हैं। खेत में मवेशी फसलों को नष्ट कर रहे हैं, किंतु सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई। जबकि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस सरकार थी तो मवेशियों को संरक्षित करने से लेकर गौशालों में रोजगार का सृजन किया गया और उसमें महिलाओं को शामिल करके उन्हे स्वावलंबी बनाया गया था। रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह का बिना नाम लिए प्रियंका गांधी ने व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के पांचों भाइयों ने पूरे जिले में आतंक फैला रखा है। भाजपा उम्मीदवार और उनके भाई गरीबों की जमीन पर कब्जा करते हैं। ग्राम प्रधानों को, कोटेदारों को धमकाते हैं। कांग्रेस सरकार ने पंचायती राज अधिनियम लाकर पंचायतों को मजबूत किया था। आज पंचायतों के प्रधान भाजपा उम्मीदवार की धमकियों से परेशान है। ऐसे लोग आपके सांसद बनना चाहते है । उन्होंने कहा कि आपकी सांसद सोनिया गांधी थी, हमेशा आप लोगों से झुककर मिली है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेरे पिता प्रधानमंत्री थे तो उनके सलाहकार उनको रोक देते थे कि ये आप गलत कर रहे हो, रात में मेरे पिता उन बातों पर चिंतन करते थे। आज प्रधानमंत्री का उनके सलाहकारों में इतना खौफ है कि कोई उनको सही सलाह तक देने की हिम्मत नहीं करता। हमारी आंगनबाड़ी की महिलाएं, आशा बहुएं जब अपने मानदेय बढ़ाने के लिए लखनऊ में धरना देती हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती है और उन्हे देश द्रोही कानून में फंसाया जाता है। अंत ने उन्होंने राहुल गांधी को भारी समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आई तो आपको रोजगार, महिलाओं के खातों में धनराशि, कृषि उपकरणों से जीएसटी खत्म करने जैसा काम करेगी।

(जितेंद्र यादव की रिपोर्ट)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!