महराजगंज रायबरेली
कस्बा स्थित महराजगंज प्रेस क्लब कार्यालय पर महराजगंज प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। सुबह 8 बजे प्रेस क्लब के संरक्षक प्रेम जायसवाल एडवोकेट व संयोजक सुशील पांडेय एडवोकेट ने ध्वजारोहण कर मौजूद लोगो के साथ राष्ट्र गान गया। इस दौरान सड़क पर निकल रहे राहगीर कुछ देर रुककर व आस पास के दुकानदार भी खड़े होकर राष्ट्रगान करते नजर आए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षा प्रेम जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
संयोजक सुशील पांडेय व सहसंयोजक अमित सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि देश को आज के दिन आजादी मिली। जिसे हम सब को संजो कर रखना है।अपना कार्य ईमानदारी से बखूबी निभाना है। कार्यक्रम को संरक्षक आनंद सिंह ,अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, महामंत्री माइकल जायसवाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष टी पी यादव , उपाध्यक्ष शिवम अवस्थी , पप्पू यादव , अशोक यादव के अलावा होमगार्ड प्लाटून कमांडर इंद्रमणि सिंह , लाल मोहम्मद , संदीप मौर्य, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।