ऊंचाहार (रायबरेली)। कई साल विदेश में रहने के बाद अपने घर आए व्यक्ति ने अपनी ससुराल वालों पर बीबी बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रयागराज जनपद की नवाबगंज कोतवाली के कस्बा अटरामपुर निवासी मो. अमजद का कहना है कि 2016 में निकाह ऊंचाहार के वार्ड नंबर आठ मोहल्ला तकिया नूरशाह निवासी रुखसार बानो से हुआ था। वह सन 2021 में विदेश चला गया था। उसके बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली आई थी। इधर वह जब भी अपनी बीबी से बात करने के लिए फोन करता था तो उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी और बच्चे से बात नहीं कराते थे। जिससे उसको आशंका हुई। इसके बाद वह विदेश से अपने घर आया। रविवार को वह अपनी बीबी बच्चों से मिलने ससुराल आया तो वहां उसकी बीबी नहीं मिली। यही नहीं ससुराल वालों ने उसको धमकाकर भगा दिया है। उसके बाद कोतवाली पहुंचे पीडि़त शौहर ने अपनी बीबी को गायब करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।