सर्विलांस के सहारे गायब युवक को पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज
ऊंचाहार (रायबरेली)। कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए पति ने स्वयं खुद के अपहरण पहले साजिश रची और फिर अपने मोबाइल से पत्नी को मैसेज कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पति के इस कारनामे की पोल तब खुली जब पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उसे प्रतापगढ़ जनपद से दबोच लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात साफ हो गई है कि युवक स्वयं अपने घर से चला गया था और फिर अपने अपहरण का ड्रामा करके परिजनों से 15 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था। गौरतलब है कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव लोदीपुर मजरे कंदरावा निवासी युवक सूरज सिंह गुरुवार की दोपहर अपने घर से बाइक द्वारा ऊंचाहार आए थे। अचानक गायब हो गए। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं गए तो परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन शुरू की। मगर कहीं उसका पता नहीं चला। रात में उनके मोबाइल फोन से उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर एसएमएस द्वारा 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में उनके पिता रन बहादुर सिंह ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के चार दिन बाद कोतवाल संजय त्यागी ने उन्हें प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा के कटरी से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पूर्व में कुछ लोगों से कर्ज ले रखा है। जिसको लेकर उन्होंने खुद ही अपने अपहरण का ड्रामा रचा था और इधर-उधर घूम रहे थे। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लेकर उनका सुराग लगाया है। कोतवाल ने बताया कि लापता को बरामद कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है।