- स्वावलंबी बनकर दो गाय से कमा रहा 30 हजार रुपए महीने मुनाफा, गोबर की खाद से बढ़ा उत्पादन
शिवगढ़ (रायबरेली)। एक स्वावलंबी युवक ने इंटर पास करने के बाद नौकरी का मोह छोडक़र पशुपालन व्यवसाय को चुना और वह आज दो गाय से 30 हजार रुपए महीने मुनाफा कमा रहा है। क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले आलोक बाजपेई की वर्तमान समय में जिनके पास तीन गाय हैं, जिनमें दो एचएफ शाहीवाल क्रास नश्ल की और एक गाय एचएफ क्रास आयर शायर नश्ल की है। जिनमें एचएफ शाहीवाल क्रास नश्ल की दोनों गाय दूध देती है एक गाय सुबह शाम 25 लीटर तो दूसरी गाय सुबह शाम 20 लीटर दूध देती है, तीसरी गाय इसी जून माह में बच्चा देने वाली है। जिसके बाद युवक की आमदनी लागत निकाल कर करीब 45 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। पशुपालन से आलोक बाजपेई के स्वावलंबी बनने के साथ ही गोबर की खाद से जहां उनके खेती की मिट्टी की सेहद सुधार हुआ है, वहीं कृषि उत्पादन बढक़र पहले से दूना हो गया है। गोबर की खाद के प्रयोग से फसलों की उत्पादन में लागत कम हुई है। आलोक बाजपेई ने बताया कि उन्होंने 24 वर्ष पूर्व पशुपालन शुरू किया था। पशुपालन से उन्हें मोटा मुनाफा मिल रहा है। उन्होंने बेरोजगार युवकों से अपील करते हुए कहा कि प्राइवेट नौकरी के चक्कर में भटकने के बजाय घर के एक कोने से पशुपालन की शुरुआत करके आत्मनिर्भर बने।