बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल फागू चौहान Chauhan) ने बुधवार को दोपहर दो बजे उन्हें शपथ दिलाई। भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहा। बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने को विश्वासघात बताते हुए इसके खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया है।