साढ़े आठ माह में 55 करोड़ के मादक पदार्थ पकड़े, 2206 पर हुई कार्रवाई
51 लोगों पर लगाया गैंगस्टर और 43 की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी शुरूरायबरेली। नशा किसी भी व्यक्ति और सभ्य समाज के लिए बेहद हानिकारक होता है। नशा मुक्ति को लेकर जगरूकता अभियान चलाया जाता रहता है। नशे के अवैध कारोबारी देश के युवाओं को नशे के गर्त में झोंकने का काम करते हैं। जिले में बह रहे नशे के दरिया में डूबती जवानी को रायबरेली पुलिस के रूप में एक ऐसी पतवार मिली जो उन्हें इस बुरी लत से हमेशा के लिए निजात दिलाकर इस दरिया से बाहर निकालेगी। युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे नशे के अवैध कारोबारियों पर अब पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। रायबरेली पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों की कमर तोडऩे का काम कर रही है। फैले नशे के कारोबार व नशे के सौदागारों पर को लेकर सीएम योगी द्वारा दिए गए आदेश का जनपद में बड़ा असर देखने को मिला है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। नशे के कारोबारियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक जनवरी 2022 से 14 सितंबर तक पुलिस ने देशी शराब से सम्बन्धित 1850 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 1880 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की है। 1865 कुंतल लहन नष्ट करके 458 अवैध शराब भट्ठियों को नेस्त नाबूत किया है। 45,080 लीटर अवैध शराब और 701 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। एनडीपीएस एक्ट में तस्करी व बिक्री से सम्बन्धित 297 मामले दर्ज करते हुए 306 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। 22 कुंतल अवैध गांजा, 800 ग्राम अवैध स्मैक, एक कुंतल 20 किलोग्राम पोस्ता छिलका और 190 ग्राम मार्फीन बरामद की गई है। जिले में संचालित अवैध हुक्का बार से संबन्धित पांच अभियोग दर्ज कर 20 अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। 60 हुक्का पाइप, 95 चिलम, 150 हुक्का फ्लेवर, 35 तम्बाकू भरने की पाइप व हुक्का से सम्बन्धित अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस तरह से पुलिस ने 44 करोड़ का गांजा एक करोड़ कीमत का पोस्ता छिलका, मार्फिन, स्मैक, हुक्का और अन्य नशीले उपकरण तथा 10 करोड़ कीमत की शराब बरामद की है। कुल करीब 55 करोड़ के नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करके पुलिस ने मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त माफियाओं को धूल चटाई है।
छह करोड़ की संपत्ति जब्त, 43 की खुली हिस्ट्रीशीट
अवैध मादक पदार्थों व जहरीली शराब से जुडे अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत 10 अभियोग पंजीकृत करते हुए 51 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस ने लगभग छह करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जब्त किया है। नशे की बिक्री और तस्करी से जुडे 43 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उनकी सतत निगरानी की जा रही है। जहरीली शराब से जुडे तीन माफियाओं के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की गयी है।
एसपी ने नशा मुक्ति में मांगा जनता का सहयोग
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, शासन और डीजीपी के दिशा-निर्देश पर पूरे प्रदेश को नशा मुक्त करने का अभियान चल रहा है। इसी क्रम में रायबरेली में कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा कि जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई और संपत्ति जब्तीकरण हुआ है। नशे के कारोबाद से जुड़े बड़े अपराधियों को चिन्हित कर हिस्ट्रीशीट खोली गई है, सभी अपराधी पुलिस की नजर में हंै। यह कार्यवाही भविष्य में भी चलती रहेगी। उन्होंने लोगों से जनपद को नशामुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।