बाबा जयगुरुदेव की संगत द्वारा किया गया भंडारे का भव्य आयोजन
शिवगढ़ (रायबरेली)। कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को क्षेत्र के शिवली चौराहे पर बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पुण्य की लालसा से पहुंचे परम संत बाबा जयगुरुदेव के सैकड़ों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने बाबा जयगुरुदेव की प्रतिमा के सम्मुख सिर झुकाकर नमन करते हुए प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। भंडारे से पूर्व जय गुरुदेव नाम की 24 घंटे नाम ध्वनि की गई। तत्पश्चात सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में मुख्य के रूप में उपस्थित रामकुमार, राधेश्याम ने बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी उमाकांत जी महाराज का संदेश सुनाते हुए कहा कि ‘हाथ जोडक़र विनय हमारी, ताजो नशा बनो शाकाहारी। हाथ जोडक़र विनय हमारी सतयुग काबिल बनो नर नारी’। अर्थात हर प्रकार के नशे को त्याग कर शाकाहारी, सदाचारी बन जाओ, हर प्रकार की बुरी आदतों, छल कपट, ईष्र्या द्वेष, निजी स्वार्थ आदि को त्यागकर सतयुग की तरह एक अच्छे इंसान बन जाओ। रामकुमार पाल ने कहा कि इस पृथ्वी पर सभी जीव-जन्तुओं को जीने का अधिकार है, अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी दूसरे प्राणी को क्षति पहुंचाना पाप है। कलयुग का सिंहासन हिल चुका है, कलयुग जाने वाला है सतयुग आने वाला है। हम सभी को मिलकर परमसंत उमाकांत जी महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री पाल ने कहा कि संतों की कोई जाति, कोई मजहब नहीं होता संत सभी जातियों, सभी धर्मों को संदेश देने के लिए पृथ्वी पर अवतरित होते हैं इसलिए सभी को संतों का सम्मान करना चाहिए। बाबा जयगुरुदेव भक्त जयश्री सैनी ने बताया कि परमसंत उमाकांत महाराज के आदेशानुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर बाबा जयगुरुदेव संगत द्वारा मासिक भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर हुबलाल, जयशंकर विश्वकर्मा, राकेश सैनी, उदय प्रताप सिंह, अखिलेश, सुरेश सैनी, राममिलन, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।