Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीधार्मिक परम्परा और आस्था का सभी वर्ग करें सम्मान : डीएम

धार्मिक परम्परा और आस्था का सभी वर्ग करें सम्मान : डीएम

बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर डीएम-एसपी ने धर्म गुरूओं के साथ की बैठक
विवादित जगहों पर कुर्बानी न करने और सौहार्द बनाए रखने की अपील
रायबरेली।
डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागर में संबंधित अधिकारियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) व कावड़ यात्रा सहित आगामी पर्वों व त्योहारों को लेकर पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की और धमगुरूओं व पीस कमेटी के सदस्यों से त्योहारों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो।

डीएम ने कहा कि कुर्बानी के उपरान्त अपशिष्ट के व्यवस्थित निस्तारण किया जाए। ऐसा न होने पर यह अपशिष्ट बीमारी का कारक बनते हैं। डीएम व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कावंड़ यात्रा आस्था के साथ उत्साह का आयोजन है। परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका हिस्सा रहे हैं। इसके लिए डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। आयोजकों से अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में स्पष्ट शपथ-पत्र लिया जाए। त्यौहार में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा व आस्था को सम्मान दें, नई परंपरा न शुरू हो। डीएम माला श्रीवास्तव विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। अनावश्यक कटौती की शिकायतें न आए। कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि प्रबन्धन समय से कर लिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या न हो। कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-सैनिटाइजेशन हो। स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं। यहां प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ कोविड टेस्टिंग की सुविधा होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा जो भी दिशा निर्देश शासन के हैं उनका शत-प्रतिशत पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। कानून व्यवस्था प्रत्येक दशा में कायम रहे। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सीटी वंदना सिंह सहित विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!