रायबरेली। इनरव्हील क्लब, रायबरेली द्वारा दो दिवसीय जुंबा और योग कैंप का आयोजन शहर के सत्यनगर स्थित सिंधी धर्मशाला मे किया गया। कैंप मे सैकड़ों महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने कहा जुंबा डांस आजकल का सबसे अधिक प्रचलित वर्कआउट प्रोग्राम हो गया है, जो अपने खास अंदाज के कारण लोगों को ऊबने नहीं देता और लोगों को यह नहीं लगता कि हम कोई जबरन काम कर रहे हैं। मुंबई से आए योग एवं जुंबा विशेषज्ञ सौरभ कुमार और अंजलि सावलानी ने सभी को योग और जुंबा का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति सिकरिया द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समापन के अवसर पर इनरव्हील क्लब, द्वारा मुंबई से आए योग एवं जुंबा प्रशिक्षक सौरभ कुमार और अंजलि सलोनी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील सचिव अनामिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष अर्चना सिकरिया, मीनू अग्रवाल, अंशिका जैन, रुचिका अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, अल्पना पीयूष, पारुल अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, हेमलता का विशेष योगदान रहा।