रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के बुधाई के पुरवा में रहने वाले दिनेश कुमार (18) पुत्र शिवकली देवी जो चार साल से मुर्गी फार्म पर रहता था और उसी मुर्गी फार्म को चार दिन पहले मो. मोबिन पुत्र राज अली ने किराए पर ले लिया था। दिनेश कुमार उसमें लगभग चार साल से काम करता था। बताया जा रहा है कि जो 29 अप्रैल को शाम चार बजे जब दिनेश घर से खाना खाकर मुर्गीफार्म पर चला गया था उसी रात में लगभग नौ से 10 बजे के बीच दिनेश को कुछ अज्ञात लोगों ने मार कर मुर्गी फार्म पर ही लटका दिया। पोस्टमार्टम में भी डाक्टरों ने उसे आत्महत्या का रूप दे दिया है। परंतु शिवकली ने बताया कि दिनेश के दोनों कान काटे थे गले और चेहरे में घाव के निशान मिले लेकिन जब परिजन थाने गए तो थाने की पुलिस ने किसी को रुकने नहीं दिया और शव को जल्दी से पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर भी आरोप लगाया की आपस में साठगांठ करके इस रिपोर्ट में आत्महत्या का रूप देकर तैयार कर दिया गया है। शिवकली ने बताया कि मेरे पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है। उनका आरोप है कि उसकी हत्या विपक्षीगणों ने किया है, जिसका चिकित्सीय परीक्षण दोबारा कराया जाए और दिनेश का मोबाइल व साइकिल अभी तक लापता है, जिसे बरामद किया जाए। शिवकली ने अपने पुत्र दिनेश का पोस्टमार्टम दोबारा कराए जाने की मांग की है। शिवकली के साथ मीरा देवी, गुड्डा, आशारानी, कौशलेंद्र अंबेडकर, राजबहादुर, राजबहोर, आकाश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।