Monday, December 23, 2024
Homeरायबरेलीदेश को मोदी जी जैसा कर्मयोगी मिलना सौभाग्य की बात : पांडेय

देश को मोदी जी जैसा कर्मयोगी मिलना सौभाग्य की बात : पांडेय

72 किलो लड्डूओं का भोग लगाकर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
लालगंज (रायबरेली)।
भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 72 किलो लड्डू के भोग के साथ नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई। भगवान विश्वकर्मा को समर्पित लड्डू भोग के बाद गरीबों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील शुक्ला के द्वारा किया गया।
अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय ने कहा कि मां भारती के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का परिश्रम कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। राष्ट्र को ऐसा कर्मयोगी जैसा जनसेवक न मिला था और आगे न मिलने वाला है। हमें मोदी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए कार्य करना चाहिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आज हिन्दुस्तान का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है। उनके द्वारा संचालित योजनाओं से जन- जन लाभान्वित हो रहा है। सरेनी विधानसभा प्रभारी अजय त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की कार्यशैली, समर्पण व सेवाभाव जैसे कार्यों से सीख लेनी चाहिये। भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर हम भाजपा को और अधिक मजबूत कर सकते है। पूर्व जिलाध्यक्ष और लोकसभा संयोजक आरबी सिंह ने कहा कि गरीब परिवार मे जन्म लेने के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब, वंचित, पिछडे, दलित व उपेक्षित वर्ग का दर्द समझते है। उसी दर्द को देखते हुए मोदी ने पक्के मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली पानी, जन धन खाता व किसान सम्मान निधि को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लेकर दो अक्टूबर तक पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विजन को भी जनता के सामने रखा। कलाकार शिव सागर के द्वारा गाए गीतों ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया। इस अवसर पर बीएमपीएस प्रबंध निदेशक सुनील सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडे रमाशंकर बाजपेई, जेपी सिंह, अनूप पांडे, जितेंद्र पटेल, रवि सिंह, यशपाल सिंह, अभय सिंह शुक्ला, चन्द्रशेखर शरण सिंह, रामकुमार गुप्ता, सुनील मिश्रा, अर्पित गुप्ता, मुन्नीलाल बाजपेई, ब्रम्हेंद्र विक्रम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!